रॉयल्टी कर्मियों पर हमला व गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बाड़मेर 26 जुलाई। सिणधरी कस्बे में 13 जुलाई की रात रॉयल्टी कर्मियों पर हमला व गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने के मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा बजरी माफिया प्रभु राम जाट पुत्र धर्माराम निवासी अमरपुरा, मुकेश कुमार जाट पुत्र गोरधन राम निवासी डांगेवा लूणा कलां और रमेश उर्फ रामा राम जाट पुत्र चोखाराम निवासी निंबली रामदेवरा को गिरफ्तार किया गया। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 13 जुलाई की रात कस्बा सिणधरी में कौलू चौराहे पर बजरी माफियाओं द्वारा रायटी कर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दहशत फैला कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। जिस पर मुकदमा दर्ज कर सीओ श्रीमती नीरज शर्मा व एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा गहन अनुसंधान कर घटना में शामिल आरोपी प्रभुराम, मुकेश कुमार व रमेश उर्फ रामा राम को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
गाड़ियों की तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने वाले गिरफ्तार।
(Visited 20 times, 1 visits today)