युवती के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा :

Listen to this article

शुक्रवार को कुएं में मिली थी युवती की लाश, आरोपी पिता-पुत्र जयपुर से गिरफ्तार करौली 15 जुलाई। थाना नादौती क्षेत्र में युवती की हत्या कर लाश कुएं में फेंकने के ब्लाइंड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में मुख्य आरोपी प्रभाकर चेन सिंह उर्फ गोलू मीना (20) और सहयोगी पिता अमर सिंह उर्फ नैहना मीना निवासी मोहनपुरा थाना बालाघाट को गिरफ्तार किया गया है। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी युवक युवती को बहला फुसला कर अपने फार्म हाउस ले गया, जहां दुष्कर्म कर देशी कट्टे से हत्या कर दी। बाद में पिता ने अपने बेटे को बचाने के लिए लाश भीलापङा गांव से आगे एक कुएं में फेंक दी। एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि घटना के संबंध में थाना बालघाट निवासी मृतक युवती की मां ने 12 जुलाई की शाम पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सुबह करीब 3:00 बजे तीन-चार लड़के उसकी बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर चौपहिया गाड़ी में जबरन बिठा कर ले गए। मदद के लिए उसने आवाज दी लेकिन कूलर-पंखों की आवाज में किसी ने नहीं सुना। बाद में उसने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को सूचना देकर सब जगह तलाश किया। रिपोर्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। अगले दिन सुबह थाना नादौती इलाके में गांव भीलापाडा के पास एक कुएं में युवती को लाश मिली। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से लाश को बाहर निकाला। परिवादिया ने लाश की पहचान अपनी बेटी के रूप में की और गैंगरेप, एसिड अटैक और हत्या की रिपोर्ट दी। इस घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए एसपी ममता गुप्ता द्वारा घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ टोडाभीम अमर सिंह मीणा के नेतृत्व में थाना बालघाट, नादौती और डीएसटी से टीम गठित कर निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना के बारे में सूचनाएं संकलित की तथा ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की गई। आसूचना व तकनीकी सहायता से सन्दिग्ध प्रभाकर चैन सिंह उर्फ गोलू को चिन्हित किया गया। एसपी गुप्ता ने बताया कि सन्दिग्ध गोलू के मोबाइल नंबर बन्द आ रहे थे। घरवालों ने भी उसकी जानकारी होने से मना कर दिया। तलाश के दौरान थाना नादौती के कॉन्स्टेबल राजेश और थाना बालघाट के कुमर सिंह को सूचना मिली कि गोलू मीना जयपुर के प्रतापनगर इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ है। इस पर एसएचओ अबजीत कुमार व बाबूलाल और डीएसटी प्रभारी अनूप सिंह मय टीम द्वारा आरोपी गोलू को जयपुर से डिटेन कर लिया। इसके बाद घटना में सहयोगी पिता को भी टीम ने पकड़ लिया। एसपी गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपी युवक गोलू मीणा ने युवती के साथ प्रेम प्रसंग होना बताया। युवती द्वारा शादी करने का दबाव बनाने पर वह उसे बहला-फुसलाकर अपने फार्म हाउस पर ले गया। पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में पिता ने बेटे को बचाने के लिए युवती की लाश भीलापाडा गांव से आगे ले जाकर कुएं में फेंक सबूत मिटाने का प्रयास किया। लाश कुंए में फेंक दोनों घर आकर सो गए, दूसरे दिन गांव से फरार हो गए।

(Visited 9 times, 1 visits today)