श्री हित हरिवंश महाप्रभु की 550 की जयंती के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

Listen to this article

श्रीहित हरिवंश महाप्रभु की 550वीं जयंती के शुभ अवसर पर श्री हरिवंश धाम के पंच दिवसीय उद्घाटन समारोह में गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य मंगल कलश यात्रा जयपुर। सांगानेर डिग्गी मालपुरा रोड ढाणी कुमावतान स्थित महात्मा गांधी स्कूल के पास श्री हरिवंश धाम के उद्घाटन समारोह के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। अखिल भारतीय श्री राधाबल्लभ समाज के महामंत्री शिवराज सोनी ने बताया कि श्रीहित हरिवंश महाप्रभु की 550वीं जयंती के शुभ अवसर पर श्री हरिवंश धाम के उद्घाटन समारोह पर पंच दिवसीय कार्यक्रम में गाजे-बाजे के साथ भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। भव्य मंगल कलश यात्रा श्री हित राधावल्लभ सम्प्रदायाचार्य छोटी सरकार के प्रधान पीठाधीश्वर गोस्वामी श्री प्रेम कुमार जी महाराज, गोस्वामी श्री हितेंद्र कुमार महाराज एवं गोस्वामी श्री प्रियांश महाराज को बग्घी में विराजमान कर पुष्प वर्षा करते हुए डिग्गी मालपुरा रोड स्थित सवाई माधोपुर रेलवे लाइन के पास अंगिरा टिंबर मर्चेंट से शुरू होकर ढाणी कुमावतान स्थित महात्मा गांधी स्कूल के पास श्री हरिवंश धाम पहुंची, जहाँ श्री हित राधाबल्लभ संप्रदाय के भक्तों ने ओम हरि भगत के मार्गदर्शन में पुष्प वर्षा कर मंगल कलश यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर आज रविवार को सुबह 9 बजे श्री राधा कृपा यज्ञ में 51 जोड़ों के द्वारा आहुतियां दी जाएगी। 12 जून सोमवार को सुबह 9 से 5 तक श्री वृंदावन सत लीला एवं भगवान श्री श्याम की सगाई एवं होली लीला का उत्सव मनाया जाएगा। 13 जून मंगलवार को सुबह 9 से 5 तक करुणा वेली एवं श्री सेवा कुंज चालीसा के बाद भगवान का विवाह उत्सव मनाया जाएगा। 14 जून बुधवार को सुबह 9 से 5 तक सेवक वाली पाठ के साथ महोत्सव मना कर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री राधा वल्लभ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश टाक, सह कोषाध्यक्ष राधा वल्लभ मुखिया, अखिल भारतीय श्री राधा वल्लभ समाज सांगानेर के अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सीताराम शेरावत, श्री हित समाज जयपुर के अध्यक्ष कमल मुकुट, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद खुटेटा, सांस्कृतिक मंत्री गिर्राज उदयवाल सहित श्री हित राधावल्लभ सम्प्रदाय के सैकड़ों भक्त मोजूद रहे।

(Visited 75 times, 1 visits today)