शहिद गुरुशरण छाबड़ा जी की 74वीं जयंती पर स्व. गुरुशरण छाबड़ा जी जनजागृति महाअभियान की शुरुआत की: पूनम अंकुर छाबड़ा सावरदा/जयपुर. सूरतगढ़ के पूर्व विधायक एवं हमारे आदर्श शराब व नशे को जड़ से ख़त्म करने को लेकर जन आंदोलन के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले हुतात्मा गुरुशरण छाबड़ा जी की 74वीं जन्मोत्सव पर ग्राम सावरदा के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा के आतिथ्य में मनाया गया। भादुका सेवा संस्थान द्वारा नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूनम छाबड़ा ने गुरुशरण छाबड़ा जी की जीवनी के बारे में बताते हुए उपस्थित लोगों को नशा छोड़ने का प्रण दिलवाया। पूनम ने बताया आज हमारे आदर्श छाबड़ा साहब की 74वीं जयंती के उपलक्ष्य में जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा जी संगठन आज से स्व. गुरुशरण छाबड़ा जनजागृति महाअभियान की शुरुआत की है जिसमें उनकी पुण्यतिथि तक 100 कार्यक्रम कर एक नशामुक्ति का महासम्मेलन किया जायेगा। इस मौके पर मौजमाबाद प्रधान उगन्ता सुकरिया, सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशोर सैनी, सरपंच ममता-सोनू बलाई, भादुका सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भादूका, मुकेश कुमार सामोता सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे।
शहीद गुरुशरण छाबड़ा जी की 74 वी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित। पूनम अंकुर छाबड़ा
(Visited 10 times, 1 visits today)