, गीता के पाठों का आरंभ जयपुर :- प्रेम प्रकाश मंडल के संथापक कर्मयोगी तपस्वी युगपुरुष आचार्य श्री 1008 सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज का *81वा वर्सी महोत्सव (पुण्य तिथि) 21 मई रविवार से 25 मई गुरुवार तक पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान में भक्ति भाव के साथ पर मनाया जाएगा।21 मई रविवार के दिन प्रातःकाल *पूजा , प्रार्थना, जीवन चरित्रामृत का पाठ ,गुरु महाराज की प्रवचन कैसेट, सामूहिक चालीसा पाठ तत्पश्चात श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ एवं श्रीमद्भगवद्गीता के पाठों का शुभारंभ होगा। पंच दिवसीय समारोह के अंतर्गत कल २१ मई को *प्रातः काल एवं सायंकाल पूज्य गुरुवर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज एवम संत मण्डल के द्वारा आचार्य श्री की जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा एवम भजन सत्संग किया जाएगा। साथ ही अनेक धार्मिक अनुष्ठान व सामाजिक सेवा कार्य भी होंगे, कुष्ठ आश्रम में भोजन फल वितरण, पक्षियों के परिंडे वितरण, एसएमएस अस्पताल में फल, भोजन मिठाई, शर्बत, छाछ आदि सेवा कार्य किए जायेंगे ! 25 मई गुरुवार के दिन वर्सी महोत्सव (महा निर्वाण दिवस) का समापन होगा साथ ही साथ पाठों का भोग साहब, विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। श्री अमरापुर स्थान जयपुर
आचार्य श्री सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज का 81वा वर्सी महोत्सव प्रेम प्रकाश ग्रंथ,
(Visited 46 times, 1 visits today)