आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट श्री वेद माता गायत्री मन्दिर भांकरोटा में दिनांक 30/5/2023 को गंगा दशमी के पावन पर्व पर ब्राह्मण बालकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार किया जाएगा जिसका गणपति निमंत्रण आज बड़ी चौपड़ स्थित श्री द्वारकाधीश गणेश मन्दिर किया गया प्रवीण भैया बड़े भैया, काले हनुमान जी के योगेश शर्मा,गीता गायत्री मन्दिर के राज कुमार चतुर्वेदी, नृसिंह मन्दिर के कमलेश शर्मा, सीताराम जी मन्दिर खौर के कैलाश शर्मा मन्दिरों के महन्त एवं रोशनी बटुक की मां उपस्थित रहे इसके पश्चात सभी काले हनुमान जी टकसाल जाकर काले हनुमान जी भी निमंत्रण दिया और पोस्टर विमोचन किया धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया इसी क्रम में भांकरोटा स्थित गणेश मन्दिर में डा प्रशान्त शर्मा, कौशलेंद्र जैमिनी, दीपक,नाथु राम ने गणेश जी को निमंत्रण दिया अब तक 40 बालकों का पंजीकरण हो चुका है 108 बालकों का यज्ञोपवीत करने का प्रयास रहेगा एवं पुर्ण विधी विधान से कराया जाएगा
सामूहिक यज्ञोपवीत का गणपति निमंत्रण
(Visited 91 times, 1 visits today)