अवैध देशी पिस्टल व मेगजीन के साथ एक गिरफतार

Listen to this article

चित्तौड़गढ़ 2 मई। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध पिस्टल व मैग्जीन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि सोमवार को एसएचओ हरेन्द्र सिंह सोदा के निर्देश पर थाने के हैड कॉन्स्टेबल जगदीश चन्द्र व कॉन्स्टेबल हेमव्रत सिंह, भजन लाल, पृथ्वीपाल सिंह द्वारा गश्त की जा रही थी। गश्त के दौराने जरिये मुखबीर सुचना मिली कि एक व्यक्ति गणेशपुरा तिराये पर अवैध हथियार लेकर खडा हैं। सूचना पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुवे आरोपी थाना चन्देरिया जिला चित्तौडगढ हाल गणेशपुरा थाना सदर चित्तोडगढ निवासी कपिल शर्मा पुत्र मदन लाल (27) के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय मेगजीन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में कॉन्स्टेबल हेमव्रत सिंह की विशेष भूमिका रही हैं ।

(Visited 12 times, 1 visits today)