खाचरियावास ने वार्ड नंबर 34 नेहरू नगर में शीतला माता के नए मंदिर का किया उद्घाटन

Listen to this article

जयपुर जिला पहले की तरह रहेगा बरकरार- खाचरियावास जयपुर 23 अप्रैल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज वार्ड नंबर 34 नेहरू नगर पानी पेच के बस्सी सीतारामपुरा में नवनिर्मित शीतला माता मंदिर का उद्घाटन करते हुए कहा कि जयपुर ठाकुर गोविंद देव जी की नगरी है, यहां पर हम 100 करोड रुपए के विकास कार्य करने जा रहे हैं, जयपुर में विकास के ऐतिहासिक काम किए गए हैं, इसी कड़ी में सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के सभी 24 वार्डों में 47 किलोमीटर में नई सीवरेज लाइनों का कार्य चल रहा है, आने वाले समय में सिविल लाइंस विधानसभा पूरी तरह से सीवरेज युक्त विधानसभा बन जाएगी, जहां पर किसी भी क्षेत्र में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं रहेगा सीवरेज नहीं पहुंची हो। उन्होंने कहा कि सीवरेज का काम होने के साथ ही सीमेंट और डामर की सड़कों का कार्य लगातार जारी है। खाचरियावास ने मौके पर उपस्थित भारी सब जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार पट्टों का अभियान चल रहा है, जिन कालोनियों को अभी तक पट्टे नहीं मिले हैं उन्हें पट्टे देने का कार्य लगातार जारी रहेगा।खाचरियावास ने कहा कि जयपुर को उत्तर दक्षिण में नहीं बांटा जायेगा, यह सारी बात मुख्यमंत्री को बता दी गई है। जयपुर की जनता की भावना और जयपुर की आन बान शान को मैं अच्छी तरह से समझता हूं, इसलिए जयपुर के टुकड़े नहीं होंगे। जयपुर राजस्थान की राजधानी है इसका नाम जयपुर ही रहेगा दोनों नगर निगम जयपुर में रहेंगे यदि जयपुर का कोई ग्रामीण हिस्सा दूदू और कोटपूतली में जाना चाहता है तो उस ग्रामीण क्षेत्र के लोग दूदू और कोटपुतली में जा सकते हैं। खाचरियावास ने कहा कि मेरी खुल कर बात करने की आदत है जयपुर उत्तर दक्षिण करने से पहले मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में जिलों को लेकर कोई चर्चा नहीं की, जयपुर को लेकर भी जयपुर के किसी भी जनप्रतिनिधि से मुख्यमंत्री ने कोई चर्चा नहीं की।
खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार का काम बहुत अच्छा है हम सरकार को रिपीट करेंगे लेकिन जिलों को लेकर अभी कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है, जहां विधायकों और मंत्रियों की बिना राय के जिलों के टुकड़े करने की बात हुई है उन्हें लागू करने के लिए मुख्यमंत्री से हमने मना कर दिया है। खाचरियावास ने कहा कि हमारी सरकार लोकतांत्रिक सरकार है हम तानाशाही से शासन नहीं करते मैंने मुख्यमंत्री से साफ कहा है जनता की भावनाओं को मध्यनजर रखते हुए जिलों के मामले में सरकार की कोई जिद्द नहीं है, इसलिए जयपुर एक जिला ही रहेगा प्रशासनिक रूप से अधिक अधिकारी बिठा कर प्रशासनिक तंत्र को मजबूत किया जा सकता है।

(Visited 144 times, 1 visits today)