राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह आरपीए में बच्चों के लिए क्विज

Listen to this article

जयपुर, 13 अप्रेल। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत गुरुवार को प्रातः 11 बजे से स्कूली बच्चों के लिए क्विज का आयोजन किया गया। महानिदेशक एवं आरपीए निदेशक राजीव शर्मा ने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात एवं क्विज प्रभारी वी के सिंह ने बताया कि इस क्विज प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के करीब 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार क्विज़ मास्टर ने अत्यंत रोचक तरीको से सवाल पूछे। कुल 24 टीमो में 5 टीम फाइनल में पंहुची। क्विज में जयश्री पेड़ीवाल स्कूल पहले एवं कैम्ब्रिज कोर्ट स्कूल दूसरे स्थान पर रही। महावीर पब्लिक स्कूल व कैम्ब्रिज कोर्ट सेकंड को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार की ट्रॉफी प्रदान की गई। श्रेष्ठ अनुशासित स्कूल की ट्रॉफ़ी सेंट अंशलम स्कूल को प्रदान की गई। मोस्ट पार्टिसिपेटिंग के रूप में एन वी पब्लिक स्कूल एवं राजकीय महात्मा गांधी स्कूल विद्याधर नगर को ट्रॉफी दी गई।

(Visited 15 times, 1 visits today)