अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एकमात्र सिंधी महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज के संत हिरदाराम नगर आगमन के दौरान स्टेशन पर आत्मीय स्वागत किया गया। महामंडलेश्वर ने दैनिक जागरण प्रतिनिधि सुरेश जसवानी से हिंदू धर्म की मजबूती और खासकर सिंधी समाज की सनातन धर्म में अधिक से अधिक निष्ठा एवं जागरूकता बावत चर्चा की। यहां आगमन पर संत नरेश पारदासानी, संत परशोतम वासवानी रेलवे सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सलाहकार नितेश लाल, कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी, महासचिव दिनेश वाधवानी, संत नरेश पारदासानी, सुरेश जसवानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी, अगणी सामाजिक संस्था सिंधी (सेंट्रल) पंचायत के संरक्षक वासुदेव वाधवानी शिक्षाविद आनंद सबधाणी, भाजपा नेता नरेंद्र लालवानी एवं सिंधी कौंसिल आफ इंडिया के वरिष्ठ पदाधिकारी जयकिशन लालचंदानी, चंद्र लाल लालचंदानी व ठाकुर आहूजा नरेंद्र केवलानी व साध संगत संत हिरदाराम नगर स्टेशन अधीक्षक अंसारी शकील अहमद वह अन्य स्टाफ सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी जोरदार स्वागत किया।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी महाराज का जोरदार स्वागत
(Visited 228 times, 1 visits today)