आज़ादी से पूर्व जन्मे सिंधी समाज के 40 बुजुर्गो का हुआ सम्मान सिंधु जागृति संगठन (रजिस्टर्ड) अलवर के द्वारा दिनांक 19 मार्च 2022 वार रविवार शाम 5:00 बजे प्रताप ऑडिटोरियम भवानी तोप चौराहे के पास अलवर में अमर शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान झूलेलाल व के समक्ष ज्योत प्रज्वलन कर हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार व अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज़ादी के पहले के बुजुर्गो का सम्मान करना अलवर सिंधी समाज बड़ी उपलब्धि है |सिंध प्रांत जो अभी भारत का हिस्सा नहीं है वो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत जल्द भारत का हिस्सा होगा और अखंड भारत का निर्माण होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज्ञानदेव आहूजा ने सिंधी भाषा व सिंधी संस्कृति को बनाए रखने पर जोर दिया और सिंधी एकता को बनाए रखने पर जोर दिया| अलवर के प्रसिद्ध कलाकारों कमल कान्हा, गौरव चंदवानी द्वारा द्देशभक्ति गीत गाकर जनता को झूम उठने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम में अमर शहीद हेमू कालानी की जीवनी पर भव्य नाटक मंचन मुंबई व फरीदाबाद के करीब 20 कलाकारों द्वारा किया गया | साथ ही भारत विभाजन से पहले जन्मे अलवर सिंधी समाज के 40 बुजुर्गो को मूमेंटो व शाल व सिंधु जागृति रत्न पहनाकर सम्मानित किया गया|कुछ बुजुर्गो ने विभाजन के दर्द को बयां किया|जिसे वहा मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई| कार्यक्रम पूजनीय श्री अमरापुर स्थान जयपुर के संत श्री मोनुराम जी ने अमर शहीद हेमू कालानी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके उनके द्वारा लिखित कविता सुनाई | संत हाथीराम धाम अजमेर भगत राधुराम ने आशीर्वचन दिए| सुश्री तरुना दीदी ईश्वर प्रेम आश्रम जयपुर ने जिए मुहजी सिंध भजन गाकर अपने उपदेश दिए| संत शिरोमणि लाल भगत जी(दरबार साहिब मोठूका), कल्याण भगत जी(दरबार साहिब इस्माईलपुर),संत हरीश जी (प्रेम प्रकाश आश्रम खैरथल),संत गोविंद गिरी जी(स्वामी मंगल गिरी आश्रम खैरथल),मोहन भगत( दरबार साहिब खैरथल) ने अपने अशिर वचनो से पूरे सिंधी समाज को संबोधित किया| विशिष्ट अतिथि विधायक अलवर शहर श्री संजय शर्मा जी ने राजस्थान के सभी संतो से आशीर्वाद लिया | एवं श्रीमती पूजा कपिल मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने बताया अमर शहीद जो याद आते है जन्म शताब्दी वर्ष उन लोगो का मनाया जाता है जो लोग आत्मा में जिंदा रहते है उनमें से एक है हेमू कालानी यह कार्यक्रम अमर शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी के अंतर्गत आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए इस कार्यक्रम में अलवर जिले के सैकड़ों लोगो ने सिंधी समुदाय ने शिरकत की|
अमर शहीद हेमू कालानी के भव्य नाटक का हुआ आयोजन।
(Visited 26 times, 1 visits today)