पूमा कंपनी से अधिकृत कंपनी इल्यूडिकेशन एडवोकेट एंड सॉलिसिटर कम्पनी की शिकायत पर जोधपुर शहर के सदर बाजार थाने स्थित घासमंडी इलाके में पुलिस टीम द्वारा जय हिंद केप कॉर्पोरेशन व फायदा होलसेल रिटेल नामक दो दुकानों पर रेड की गई जिसमे प्रसिद्ध ब्रांड पूमा के 530 नकली कैप व 520 चप्पलें जब्त किए गए। आपको बतादें की जोधपुर शहर में ऐसे कई अन्य शोरूम खुले हुए हैं जहा लोगो के साथ ब्रांडेड के नाम पर मोटी कमाई की जा रही हे कंपनी प्रतिनिधि ने बताया की इस प्रकार का अवैध व्यवसाय करने वाले उन सभी लोगों पर भी बहुत जल्दी कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
(Visited 23 times, 1 visits today)