जयपुर,16 मार्च। पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर में गुरुवार को डीजीपी डिस्क, उत्कृष्ट सेवा पदक एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने 81 आरएसी पुलिस कर्मियों को डीजीपी डिस्क, 5 आरएसी पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं 16 आरएसी पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। मिश्रा ने राजस्थान पुलिस की खेल उपलब्धियों की विशेष रूप से सराहना की। साथ ही पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने एवं अपने कौशल को निखारने का संदेश दिया। उन्होंने पुलिस मैस में मिलेट्स को भी शामिल करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर एडीजी आरएसी विशाल बंसल, आईजी श्रीमती लता मनोज कुमार सहित आरएसी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
(Visited 10 times, 1 visits today)