भगवान श्री गणेश की पूजा के साथ शुरू किया चेटीचंड मेला

Listen to this article

चेटीचण्ड्र सिन्धी मेला समिति जयपुर ग्रेटर जयपुर गणेश पूजन के साथ चेटीचण्ड्र सिन्धी मेला समिति जयपुर ग्रेटर ने भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव के कार्यक्रमों की की शुरुआत जयपुर के सनातनी सिंधी समाज ने अपने धर्म संस्कृति को बचाने के लिए भगवान श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव को धर्म जागरण महोत्सव के रूप में मनाने का निश्चय किया मुख्य संयोजक जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया आज सैकड़ों की संख्या में सिंधी समाज के बंधुओं ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर चेटीचण्ड्र सिन्धी मेला समिति,जयपुर ग्रेटर द्वारा प्रथम पूज्य गणेशजी पूजन कर एवं विधिवत न्यौता देकर चेटीचण्ड्र पखवाड़ा प्रारम्भ किया गया तत्पश्चात वाहनो द्वारा श्री अंबे देवी धर्मशाला मालवीय नगर सेक्टर-4 पहुंच कर भगवान श्री झूलेलाल जी का पूजन विधिवत एवं हर्षोल्लास से किया गया किया । इस कार्यक्रम के के बाद कार्यकारिणी घोषित की गई और सभी पदाधिकारियों को सम्मानित कर शपथ ग्रहण समारोह किया गया

(Visited 76 times, 1 visits today)