श्री अमरापुर स्थान में होली महोत्सव संतो के संग होली खेलो पियो प्रेम का प्याला जी होली के रंग, संतो के संग जयपुर। एम. आई रोड स्थित पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में 07 मार्च मंगलवार को होली का पावन पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 7:00 बजे से प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात सतगुरु महाराज की प्रवचन कैसेट एवं संतो द्वारा सत्संग बर्खा का रसपान कराया गया। संत श्री मोनू राम जी महाराज एवम संत मंडल द्वारा भगवान श्री लक्ष्मी नारायण एवम गुरू महाराज जी के स्वरूपों को कुंगू केसर तिलक लागा होली के विशेष सिन्धी व्यंजन( घियर एवं गुजिया ) का भोग लगाया गया। तत्पश्चात संत मंडल द्वारा सभी प्रेमियों के साथ फूलों की होली का आनंद लिया गया। ढोल व शहनाई के साथ सिंधी लोक नृत्य का सभी प्रेमियों ने आनंद लिया एवं एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी
जयपुर अमरापुर दरबार में संतो के संग भक्तों ने खेली होली
(Visited 100 times, 1 visits today)