संदीप पाठक कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, विनय मिश्रा के नेतृत्व में जयपुर में प्रोटेस्ट मार्च आयोजित जयपुर। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने आज जयपुर में केंद्र की मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगते हुए कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने एक ईमानदार, देशभक्त और देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जैल में डाल दिया है। उन पर झूठा मुकदमा बनाया गया है। केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। संदीप पाठक ने कहा कि देश की जनता ने देख रही है। वो मोदी सरकार को उत्तर देगी। आम आदमी पार्टी इनके सामने झुकेगी नहीं। उन्होंने कहा कि जनता यह भी देख रही है कि नगर निगम में बीजेपी बुरी तरह हार गई पर एलजी के जरिये या कोई भी जालसाजी कर के वो कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है। पर एक न एक दिन कोई राम आता है और रावण की तरह अहकारी राजा का अंत करता है। सत्य कभी हाराया नहीं जा सकता है।पाठक ने कहा कि संसद में अडानी के मुद्दे को उठाने की शुरुआत संजयसिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के सांसदों ने की। कांग्रेस की हिम्मत नहीं पड़ी की वो शुरुआत करे। हमारे पीछे पीछे कांग्रेस अडानी मुद्दे पर नारेबाजी में शामिल हुई। कांग्रेस में मोदी और बीजेपी से लड़ने की हिम्मत नहीं है। राजनीति की सफाई जरूरी है और ये काम आम आदमी पार्टी को ही करना पड़ेगा। पन्द्रह दिन के सदस्यता अभियान की समीक्षा और 13 मार्च को जयपुर में प्रस्तावित अरविंद केजरीवाल और भगवन्त मान की तिरंगा यात्रा के आह्वान को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक सभी संभागों ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। यात्रा में उनके साथ प्रदेश के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा भी रहे। जयपर सम्भाग की बैठक में सदस्यता अभियान के सफलतापूर्वक चलाने के लिए कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद के साथ ही 50 से ज्यादा सदस्य बनाने वालों के नाम भी पुकारे गए सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रोटेस्ट मार्च बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की नाजायज गिरफ्तारी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने नारायण सर्किल से स्टेच्यू सर्किल तक प्रोटेस्ट मार्च भी निकला जिसमें बड़ी सँख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। मार्च को पुलिस ने स्टेचू सर्किल पर रोक दिया। कार्यकर्ता सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करते रहे। मार्च के बाद विनय मिश्रा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक मनीष सिसोदिया की रिहाई नहीं होती आम आदमी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। जेल जाना पड़ेगा तो जाएंगे। हम लगातार सड़कों पर उतरेंगे और तानाशाही का विरोध करेंगे।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही जनता जवाब देगी
(Visited 3 times, 1 visits today)