हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में महाशिवरात्रि की हुई विशेष पूजा

Listen to this article

हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में महाशिवरात्रि की हुई विशेष पूजा आज दिनाक 18/2/2023 , शनिवार को हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के श्री हर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर महादेव का विशेष पूजन अभिषेक किया गया । महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने बड़े ही हर्षोल्लास से रुद्राभिषेक किया । साथ ही भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाए । रुद्राभिषेक के पश्चात सभी को प्रसादी वितरित की गई । महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम।जी ने बताया की इस दिन प्रातः काल से ही मंदिर में शिव जी की पूजा व जल चढ़ाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है । रात्रि के चारों पहर भी भोलेनाथ का अभिषेक लगातार चलता है । इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों के लिए , सनातन सेवा समिति द्वारा सम्पूर्ण दिवस के लिए 16 मंत्रों का सूक्ष्म अभिषेक आश्रम के विद्वान पंडित – पंडित सत्यनारायण शर्मा व मनमोहन शर्मा द्वारा कराने का भी आयोजन किया गया । जिसकी सम्पूर्ण सामग्री भी सनातन सेवा समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई । इस अवसर पर स्वामी जी साथ आश्रम के संत मायाराम , संत गोविंद राम , ब्रह्मचारी मिहिर , ट्रस्टी , अमेरिका से राजेश खटवानी , ज्योति खटवानी , अशोक मूंदड़ा , शशि मूंदड़ा , समेत अनेक भक्तों ने पूजन अर्चन किया ।

(Visited 35 times, 1 visits today)