दिनांक 5 फरवरी को सिंधी वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम की महिला विंग साईं झूलेलाल साँप नंगली धाम सोहना रोड गुड़गाँव में दर्शन करने पहुँची , जो कि मीडिया में चर्चित होने के बाद पहला सिंधी ग्रुप रहा, जिसने उत्सुकता दिखाई , पहाड़ी को काट कर बहुत बड़े प्रांगण और अखंड ज्योत और झूलेलाल की वही स्वरूप जो हमारे घरों में विराजित है मंदिर देख कर आश्चर्य का ठिकाना ना रहा ।जिसमें अनीता शिवनानी, कंचन लालवानी, और रेणु केसवानी कविता जी और लगभग 22 जिसमें परिवार सहित भी लोग उपस्थित रहे । वहाँ पहुँचते ही मन बहुत भावुक और अवाक् हो गया, पूजा अर्चना की एक ही विधि चेटी चंड और चाहलियो उत्सव भी वहाँ धूमधाम से मनाते है , गुजर समाज जो पूरी तरह संकल्पबध है, बहुत ही श्रद्धा से साईं झूलेलाल की सेवा दस पीढ़ी से करते आ रहे है विशेष रूप से नौजवान लोग जहां महंत भी एमबीए किए हुए और वकील फ़िजियोथेरेपिस्ट, शिक्षित समाज अग्रणीय है , वहाँ सरपंच जी और अन्य पदासीन और आम लोग भी मालूम होने पर उत्सुकतावश पहुँच गये स सभी से मुलाक़ात हुई विचारों का आदानप्रदान हुआ.. जहाँ हमे बहुत प्यार मान सम्मान दिया गया , आरती पल्लव और प्रसाद घर का बना हुआ ( ताहेरी चना)और अन्य चीज़े ग्रहण करने और तीन घंटे बिताने के बाद हंसी ख़ुशी फिर आने के वादे के साथ लौट आये । इस शुभ अवसर पर हमारे साथ माया मिरचंदानी रश्मि दीप्ति गुरनानी भाटिया सहित कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
भगवान झूलेलाल तपोभूमि के श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
(Visited 185 times, 1 visits today)