जयपुर 06 जनवरी, 2023 । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने सांगानेर व विद्याधर नगर विधानसभा में जन आक्रोश महासभा को संबोधित किया। तरूण चुघ ने कहा कि राजस्थान की जनता भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत सरकार छुटकारा चाहती है , बदलाव चाहती है , कांग्रेस झूठे सपने दिखाकर सत्ता में आई, प्रदेश में शिक्षा और रोजगार का बुरा हाल, परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है, परिणाम रदद् हो जाता है, यह प्रदेश के नौजवानों के साथ धोखा है। राणा वीरो की धरती राजस्थान ब्लात्कार की घटनाओ में राजस्थान देश मे सबसे आगे है, प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। राज्य सरकार ने 7 करोड़ जनता द्वारा दिये गए जनाधार का अपमान किया। राजस्थान में भ्रम पैदा करने का काम किया जा रहा है , PFI, टुकड़े टुकड़े गेंग को सरंक्षण मिलता है। चुघ ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचारियो को सजा दिलाने के बजाय उनका नाम रोशन करना चाहती है , क्योंकि सरकार डरती है कि उनके लोगो के नाम सामने आ जाएगी, क्योंकि पूरी गहलोत सरकार के मंत्री व विद्यायक भृष्ट है। तरुण चुघ ने कहा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि देश से गरीबी हटाओ लेकिन देश में से गरीबो का शोषण हुआ , जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब प्रधानमंत्री की शपथ ली तो उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार गरीब की सरकार होगी गरीब के हित के लिए काम होगा और लगातार 8 सालों से गरीबों के उत्थान पर सरकार काम कर रही है। चुघ ने कहा कि देश में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए, देश में करोड़ों माताओं बहनों को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस उपलब्ध कराई, सम्मान निधि के तहत किसानों के खातों में डायरेक्ट पैसा गया, कोरोना जैसी विकट महामारी के समय जनधन खातों में माता और बहनों के खातों में सीधे पैसे डाले गए, कोविड से उभारने के लिए सफल वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाकर करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन डोज लगाई गई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 81 करोड लोगों को निशुल्क अनाज वितरण किया गया। तरुण चुग ने कहा कि मोदी सरकार ने धार्मिक आस्थाओं का ध्यान में रखते हुए राम मंदिर निर्माण कार्य शुरु किया और 1 जनवरी 2024 से राम मंदिर कार्य पूर्ण होगा और दर्शन लाभ मिलेगा। कश्मीर घाटी में आतंकवाद को खत्म करने और शांति बहाल करने के लिए धारा 370 को हटाकर ऐतिहासिक फैसला लिया गया। देश में मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना मजबूत हुई और आतंकवाद की कमर तोड़ी और शांति बहाल की अब देश में दंगों जैसी घटनाएं नगण्य हो गई हैं। लोक कल्याणकारी योजनाओं के दम पर केंद्र सरकार ने प्रत्येक देशवासी के हृदय में स्थान बनाया और राजस्थान में 2023 में भाजपा की सरकार बनेगी और डबल इंजन की सरकार राजस्थान का सर्वागीण विकास करेगी। चुघ ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी की ट्रेडमिल पर दौड़ना जाने वाली यात्रा है और इसका कोई लक्ष्य नहीं है। कांग्रेस पूरे देश में वेंटीलेटर पर है और राजस्थान में कांग्रेस सरकार की सांसे अटकी हुई है, जो कभी भी उखाड़ सकती हैं। सांगानेर व विधाधर नगर विधानसभा में हुई जनाक्रोश महासभा में जयपुर भाजपा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा, विधाधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, विधायक जोगेश्वर गर्ग, विशेष सम्पर्क प्रकोष्ठ के संयोजक सोमकान्त शर्मा, जयपुर शहर भाजपा सह प्रभारी नरेश बंसल इत्यादि मौजूद रहे।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा जन आक्रोश महासभा को संबोधित किया
(Visited 6 times, 1 visits today)