ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा में पास करवा कर सलेक्शन के नाम पर लिए थे डेढ़ लाख रुपए नागौर 24 दिसंबर। कोतवाली थाना पुलिस एवं डीएसटी ने सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा में पास करवाकर सलेक्शन करवाने के नाम पर एक युवक से डेढ़ लाख रुपए प्राप्त कर हड़प कर जाने के दो आरोपियों प्रकाश चंद सोलंकी पुत्र धनराज (50) निवासी शास्त्री नगर मानासर थाना कोतवाली नागौर एवं राजेश मीणा पुत्र प्रहलाद (32) निवासी बिनजारी थाना बाटोदा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में नकल रोकने तथा नकल गिरोह पर लगाम लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा एवं सीओ विनोद कुमार सीपा के सुपरविजन में विभिन्न थाना क्षेत्रों की टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को मरुधर कॉलोनी निवासी महेंद्र सिंह ने थाना कोतवाली में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह उड़ान कैरियर पॉइंट कोचिंग सेंटर में पढ़ाने जाता था। कोचिंग संचालक प्रकाश सोलंकी ने बताया कि राजेश मीणा काफी लोगों को प्रतियोगी परीक्षाओं में पास करवा चुका है और यह आपको सेकंड ग्रेड टीचर की परीक्षा में पास करवा देगा। इसके बदले दोनों ने उससे डेढ़ लाख रुपए ले लिए ओर हड़प गये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया अनुसंधान अधिकारी उप निरीक्षक सुखराम मय टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्रवाई कर अनुसंधान व आसूचना संकलन करते हुए आरोपी प्रकाश चंद्र व राजेश मीणा को गिरफ्तार किया है। इनसे उनके नेटवर्क और ठगे गए रुपयों की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपी राजेश पूर्व में भी 30-40 युवकों के साथ परीक्षा में पास करवा कर सलेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए हड़प चुका है।

(Visited 16 times, 1 visits today)