भाजपा का बाजार नफरत का, मेरी दुकान मोहब्बत की, भारत जोड़ो यात्रा एक सोच है राहुल गांधी जयपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का नारा देते हुए भाजपा को भी मोहब्बत बांटने का आग्रह किया। 19 दिसंबर सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर के मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहां कि हम देश में नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं भाजपा को भी इस नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी चाहिए।
भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप मुझे नफरत करो, मुझे गाली दो, कोई दिक्कत नहीं है। आपका बाजार नफरत का है और मेरी दुकान मोहब्बत की है। यह बात पूरा संगठन बोल रहा है । जिसने देश को आजादी दिलाई। महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद , भगत सिंह, नेहरू जैसे अनेक लोगों ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी। भारत देश मोहब्बत का देश है इसलिए अंत में भाजपा को भी यही करना पड़ेगा। गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों के लिए राजस्थान की चिरंजीवी योजना देश में सबसे अच्छी योजना है। कई राज्यों में जब मैं निकला तो लोगों ने मुझे बताया था कि गंभीर बीमारियों का इलाज खर्चे की कमी के कारण नहीं हो रहा है । भाजपा के सभी मुख्यमंत्री बड़े नेताओं, विधायकों और मंत्रियों के पुत्र – पुत्रियां अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाई करते हैं और यह लोगों को अंग्रेजी में नहीं बोलने की नसीहत देते हैं। राजस्थान सरकार ने गरीब बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने के लिए सैकड़ों इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल दिए। हमारे बच्चे जब विदेशों में जाते हैं तो वहां अंग्रेजी ही काम आती है इसलिए हम चाहते हैं कि गरीब से गरीब किसान का बेटा भी इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई करें। राहुल ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू कर गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है। गहलोत सरकार ने राजस्थान में विकास के बहुत कार्य किए हैं जो सराहनीय है । सुधार के दिए संकेत राहुल गांधी ने राज्य सरकार की प्रशंसा के साथ कुछ खामियां भी गिनाई ।राहुल ने कहा कि गहलोत सरकार को बड़े और निचले स्तर के नेताओं के बीच की दूरी भी मिटाने होगी। यात्रा के दौरान बड़े नेता रस्सी के अंदर और स्थानीय स्तर के छोटे नेता रस्सी के बाहर चल रहे हैं यह रस्सी हमें दूर करनी होगी। हमारे हर कार्यकर्ता की आवाज सरकार में सुनाई देनी चाहिए। उससे भी ज्यादा जरूरी है कि राजस्थान के आम आदमी की आवाज सरकार और उसके कार्यालयों में सुनाई देनी चाहिए।जिससे अंतिम पंक्ति तक बैठे आम नागरिक को समझा और सुना जा सके।
नफरत छोड़ो भारत जोड़ो, राहुल गांधी
(Visited 8 times, 1 visits today)