अप्रिय घटना से पहले आदतन बदमाश गिरफ्तार : धारदार हथियार लेकर बदला लेने की फिराक में घूम रहा था अजमेर 20 नवंबर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने बदला लेने की नीयत से शहर में अवैध धारदार हथियार लेकर घूम रहे थाना क्षेत्र के बडलिया निवासी आदतन बदमाश गणपत सिंह उर्फ गुदड़ उर्फ खपच्च्या पुत्र किशन नाथ (25) गिरफ्तार कर लिया। इस वजह से एक अप्रिय घटना को होने से टाला जा सका।
एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि शुक्रवार 18 नवंबर की शाम पालरा व सेदरिया के बीच अपेक्स कंपनी फैक्ट्री में चोरी का प्रयास करते समय बदमाश गणपत सिंह उर्फ गुदड को कुछ लोगों ने देख लिया था। लोगों ने उसके साथ धक्का-मुक्की कर दी। इस वजह से बदमाश शहर में धारदार चाकू लेकर उन लोगों की तलाश कर रहा था, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की थी। थानाधिकारी आदर्श सिंह सुगन सिंह मय टीम ने आसूचना संकलन कर शनिवार को बदमाश गणपत सिंह को अवैध धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी अजमेर के विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज है।
आदतन बदमाश गिरफ्तार, ,अजमेर
(Visited 6 times, 1 visits today)