ऑनलाइन खरीदारी का झांसा देकर ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लिंक भेज कर किया करते हैं ठगी नागौर 14 नवंबर। सोशल मीडिया एप पर लिंक भेज कर सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स बढ़ाने तथा ऑनलाइन खरीदारी का झांसा देकर लिंक के माध्यम से ठगी करने के आरोप में गोटन थाना पुलिस ने आरोपी सुरेश मुंडेल पुत्र रामनिवास जाट (22) निवासी धनापा एवं सुरेंद्र भाम्भू पुत्र पुखराज जाट (22) निवासी लांबा जाटान थाना गोटन को गिरफ्तार किया है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना गोटन पर पीड़ित व्यक्ति द्वारा 13 नवंबर को नामजद ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी टाइगर एसएमएम पैनल नाम से टेलीग्राम चैनल व व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर सब्सक्राइब एवं फॉलोअर्स बढ़ाने तथा लिंक के साथ क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी करने पर बड़ी बचत करने का झांसा देकर फोन पे और गूगल पे द्वारा अपने खातों में रुपए ट्रांसफर करा लिया करते हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी जोशी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना व सीओ नरेंद्र सिंह मीणा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में टीम गठित की गई। हेड कांस्टेबल सुगना राम को मुखबिर से मिली सूचना एवं आसूचना पर गोपनीय रूप से जांच कर तकनीकी अनुसंधान व आरोपियों के बैंक खातों की डिटेल प्राप्त कर जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।
ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
(Visited 14 times, 1 visits today)