संत महंतों एवं पुजारियों ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन

Listen to this article

आज रविवार को गलता गेट स्थित गीता गायत्री मन्दिर में गोविन्द देव जी के आशीर्वाद से मन्दिरों के पुजारी, महन्तों का देव दीपावली मधुर मिलन समारोह सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में धर्म एवं मठ मन्दिरों की सुरक्षा हेतु सर्व सम्मति से समीति गठन किया गया जिसका रजिस्ट्रेशन जल्दी ही करवा लिया जायेगा समीति में परकोटा गणेश मन्दिर के अमीत शर्मा,गीता गायत्री मन्दिर के राज कुमार चतुर्वेदी, केशवराय जी सीताराम जी मन्दिर के कैलाश नारायण शर्मा, नृसिंह मन्दिर बैनाड़ के कमलेश शर्मा, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय,विधी सलाहकार राकेश शर्मा, संजय त्यागी होंगे संरक्षक सरस निकुंज के अलबेली माधुरी शरण जी महाराज, काले हनुमान जी के गोपाल दास जी महाराज, मुरली मनोहर मन्दिर के राघवेन्द्राचार्य जी महाराज होंगे कार्यक्रम में सर्व प्रथम दीप प्रज्वलन,मंगला चरण कया गया, एवं सांस्कृतिक आयोजन कैलाश गौड़ द्वारा प्रस्तुत किया गया
डा प्रशान्त शर्मा ने मंच संचालन किया
आज समरोह में 300 से अधिक देवालयों के पुजारी महन्त शामिल हुए जिसमें शाहपुरा, मनोहर पुरा,बगरु,आगरा रोड, आमेर,आंधी, मानसरोवर, एवं शहर के देवालयों के सेवक उपस्थित रहे
सभी देवालयों से पधारने वालों को दुपट्टा,पहना स्मृति चिन्ह अतिथियों द्वारा देकर सन्त महन्तों द्वारा सम्मानित किया एवं सभी ने साथ प्रसादी ग्रहण की गई
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पुर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,एस डी शर्मा, महानगर टाइम्स के गोपाल शर्मा, अलबेली माधुरी शरण जी महाराज, गोपाल दास जी,घाट के बाला जी सुदर्शनाचार्य जी, सियाराम दास जी,अनको सन्त महन्त उपस्थित रहे
धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने सभी का आभार जताया

(Visited 186 times, 1 visits today)