*नाबालिग को जबरन अगवा कर ले जाने वाले दो नामजद आरोपी गिरफ्तार, 48 घंटों में दोनों को गिरफ्तार कर अपह्रत नाबालिग को छुड़ाया नागौर 29 अक्टूबर। थाना जसवंतगढ़ क्षेत्र से गुरुवार 27 अक्टूबर को जबरन अगवा की गई नाबालिग बालिका को अगवा करने वाले दोनों नामजद आरोपियों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिक को दस्तयाब कर लिया है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि आरोपी धनराज मेघवाल पुत्र फूलचंद (26) निवासी बालसमंद थाना लाडनूं एवं जमन नायक पुत्र दीपाराम (23) निवासी छपारा थाना जसवंतगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में 27 अक्टूबर को नाबालिक के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट में बताया गया कि आज शाम करीब 6:00 उनकी नाबालिग बेटी खेत से घर आ रही थी। आरोपी धनराज मेघवाल और जमन नायक जबरदस्ती सफेद रंग की लग्जरी कार में डालकर अगवा कर ले गए। आरोपी उनकी बेटी को गलत नियत से लेकर गए हैं। रिपोर्ट पर आईपीसी की संबंधित धाराओं, पॉक्सो एवं जेजे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी जोशी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा व सीओ डीडवाना गोमाराम के सुपरविजन एवं थानाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में थाना जसवंतगढ़ से टीम गठित की गई। गठित टीम ने 48 घंटे के अंदर दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर अपह्रत नाबालिग को भी दस्तयाब कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
दो नामजद आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार
(Visited 27 times, 1 visits today)