नाबालिग का अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया था वायरल, आहत होकर नाबालिक ने जहर पी किया आत्महत्या की कोशिशनागौर 8 अक्टूबर। थाना सदर व पांचैड़ी पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोप में आरोपी युवक जितेंद्र सिंह पुत्र जोग सिंह (25) निवासी दांतीणा हाल देऊ फाटा थाना पांचैड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक नाबालिग का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस से आहत होकर पीड़िता ने जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया था।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 6 अक्टूबर को पीड़िता की बड़ी बहन ने थाना पांचैड़ी में एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि जीतू व दिलीप नाम के लड़के छोटी बहन के साथ सोशल मीडिया के जरिए वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। मानसिक दबाव व बदनामी के डर से उसकी बहन ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है। रिपोर्ट पर आईपीसी की धाराओ, आईटी एक्ट एवं पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच थाना अधिकारी सदर रूपा राम को सौंपी गई।
थाना सदर एवं पांचैड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर नामजद एक आरोपी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
पोस्को एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
(Visited 9 times, 1 visits today)