धूमधाम से मनाया जाता है नवरात्रि महापर्व
नवरात्रि का पर्व मनाया हिंदू समाज का आस्था का एक महत्वपूर्ण त्योहार है यह त्यौहार असत्य पर सत्य की जीत को दर्शाता है हिंदू मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि साल में दो बार मनाई जाती है हिंदी महीनों के मुताबिक पहला नवरात्रि का पर्व चेत्र माह में मनाया जाता है दूसरा नवरात्रि का पर्व अश्विन महीने में मनाया जाता है अंग्रेजी महीने के मुताबिक पहला नवरात्रि का पर्व मार्च अथवा अप्रैल में दूसरा नवरात्रि का पर्व अक्टूबर अथवा नवंबर में मनाया जाता है नवरात्रि के पर्व पर 8 दिनों तक माता की पूजा आराधना की जाती है फिर दसवे दिन दशहरा पर्व मनाया जाता है 9 दिन तक माता के अलग-अलग रूपों की पूजा आराधना की जाती है पूजा निरंतर चलती है आज से माता के नवरात्रों का प्रारंभ हो रहा है आज प्रथम दिन है निरंतर 9 दिन तक पूरे देश में माता की आराधना और पूजा भक्ति भाव के साथ हिंदू समाज द्वारा की जाएगी माता की पूजा अलग अलग तरीके से की जाती है परंतु सभी का उद्देश्य माता की आराधना और पूजा का रहता है नवरात्रि के पर्व पर सभी देशवासियों को सिंधी समाचार राजस्थान की समस्त टीम की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी है
माता रानी के नवरात्रि के पावन 9 दिन
(Visited 36 times, 1 visits today)