माता रानी के नवरात्रि के पावन 9 दिन

Listen to this article

धूमधाम से मनाया जाता है नवरात्रि महापर्व
नवरात्रि का पर्व मनाया हिंदू समाज का आस्था का एक महत्वपूर्ण त्योहार है यह त्यौहार असत्य पर सत्य की जीत को दर्शाता है हिंदू मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि साल में दो बार मनाई जाती है हिंदी महीनों के मुताबिक पहला नवरात्रि का पर्व चेत्र माह में मनाया जाता है दूसरा नवरात्रि का पर्व अश्विन महीने में मनाया जाता है अंग्रेजी महीने के मुताबिक पहला नवरात्रि का पर्व मार्च अथवा अप्रैल में दूसरा नवरात्रि का पर्व अक्टूबर अथवा नवंबर में मनाया जाता है नवरात्रि के पर्व पर 8 दिनों तक माता की पूजा आराधना की जाती है फिर दसवे दिन दशहरा पर्व मनाया जाता है 9 दिन तक माता के अलग-अलग रूपों की पूजा आराधना की जाती है पूजा निरंतर चलती है आज से माता के नवरात्रों का प्रारंभ हो रहा है आज प्रथम दिन है निरंतर 9 दिन तक पूरे देश में माता की आराधना और पूजा भक्ति भाव के साथ हिंदू समाज द्वारा की जाएगी माता की पूजा अलग अलग तरीके से की जाती है परंतु सभी का उद्देश्य माता की आराधना और पूजा का रहता है नवरात्रि के पर्व पर सभी देशवासियों को सिंधी समाचार राजस्थान की समस्त टीम की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी है

(Visited 35 times, 1 visits today)