झूले लाल असु चंड महोत्सव, धर्मजागरण वाहन रैली 27/9/22 को वरुणावतार भगवान श्री झूले लाल जी का अंतर्ध्यान विक्रम संवत 1020 में पवित्र सिंधु नंदी जिला हैदराबाद, सिंध प्रांत अविभाजित भारत में हुआ ।इस उपलक्ष्य में उनके द्वारा धर्म रक्षार्थ किए गए सेवा कार्य एकता के संदेशों की याद में सिंधी समाज द्वारा पूर्ण श्रद्धा एवम उल्लास के साथ असु चण्ड महोत्सव मनाया जाता हैं भगवान श्री झूले लाल का अवतरण विक्रम संवत 1007 को हुआ इस दिवस को चेटी चण्ड महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खेतानी एडवोकेट ने बताया की सर्वेश्वर भगवान श्री झूले लाल मंदिर सिंधु सागर भवन प्रताप नगर जयपुर पर दिनाक 27/9/2022 को प्रात 9.15 बजे भगवान झूले लाल की प्रतिमा का विधिविधान से मंत्रोच्चार द्वारा पंचामृत अभिषेक किया जाएगा ,धर्म ध्वजा की पूजा अर्चना कर मंदिर प्राचीर पर विश्व शांति एवम समृद्धि की मंगलकामना के साथ धर्म ध्वजा फहराई जाकर, जल एवम ज्योत से महाबहाराणा साहिब की स्थापना कर अराधना, स्तुति की जायेगी इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक सुरेश कुमार एंड पार्टी द्वारा भजन रस गंगा की अमृतधारा प्रस्तुत की जायेगी महासचिव विनय वसंदानी ने बताया भगवान झूले लाल जी के एकता के संदेश को जन जन पहुंचाने के पावन उदेश्यो को सजोए धर्म जागरण वाहन रैली साय: 5 .15 बजे से निकलेगी जिसका शुभारंभ पूजनीय साध्वी समदर्शी गिरी जी शिष्य परम पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा द्वारा अपने कर कमलों से किया जाएगा,इस भव्य वाहन रैली में मातृ शक्ति, युवा शक्ति, सिंधुजन भगवा परिधान में शामिल होंगे रैली सिंधु सागर भवन से प्रारंभ होकर प्रताप नगर स्थित सभी श्री झूले लाल मंदिरों से होती हुई सिंधु सागर भवन पर साध्वी जी के प्रवचनों के साथ समाप्त होगी रहा, 101 दीपकों से भगवान झूले लाल जी की महाआरती की जाएगी महासचिव जय किशन सोनी ने बताया की इस कार्यक्रम में माननीय सांसद रामचरण बोहरा, ज्ञान देव आहूजा, चदीराम राघानी, प्रमोद कुमार नावानी, मिर्चुमल लालवानी, कमल कुमार वंजानी,वासुदेव टेकवानी,छबल दास नवलानी, गुलाब कोरानी,महेश संगतानी, युवा शक्ति अध्यक्ष दिलीप भूरानी, मातृ शक्ति अध्यक्ष मीना मूलचंदानी दादी विद्या मोटवानी, अंजली ज्ञानानी, गणमान्य गणमान्य सामाजिक बंधुओं एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी
पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत निकालेगी धर्म जागरण रैली
(Visited 116 times, 1 visits today)