पुलिस विद्यार्थी संवाद राजस्थान

Listen to this article

पुलिस विधार्थी संवाद ,
Police students Interaction program।राजस्थान पुलिस अकादमी द्वारा युवाओं को कानूनी रूप से जागरूक करने ,अपराध व अपराधियों से बचाने हेतु एवम पुलिस भर्ती ,कानून व्यवस्था आदि की जानकारी देने हेतु एक श्रृंखला प्रारंभ की गई है जिसमे स्कूली बच्चों को आरपीए में आमंत्रित कर समस्त ट्रेनिंग प्रक्रिया दिखाने हेतु आरपीए विजिट करवाने के साथ साथ समस्त कानूनों की जानकारी भी दी जा रही है ताकि युवा वर्ग सुरक्षित रहे और भविष्य हेतु दिशा भी निर्धारित कर सके।कार्यक्रम में सेंट सोफिया सेकंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा भाग लिया गया ,
समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा एवम् संचालन आरपीए टीम द्वारा किया गया ,कार्य क्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर आरपीए, शैलेंद्र आईपीएस सर द्वारा युवाओं को प्रेरित करने हेतु व्याख्यान दिया गया।
,साथ ही सीमा हिंगोनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा युवाओं को सुरक्षा एवम् उनसे संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई अन्य वक्ता के रूप में पुलिस निरीक्षक कप्तान जी द्वारा पुलिस संगठन एवम् पुलिस में
भर्ती की जानकारी दी।
सेंट सोफिया स्कूल प्रिंसिपल विकास सक्सेना जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया ।

(Visited 7 times, 1 visits today)