मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति स्टाम्प ड्यूटी व अन्य शुल्कों के लिए ‘राज-स्टाम्प’ सुविधा शुरू

Listen to this article


जयपुर, 20 अगस्त। प्रदेश सरकार प्रशासनिक कार्यों में आमजन की सुगमता के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग को लगातार प्रोत्साहन दे रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दस्तावेजों पर लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी व अन्य शुल्कों के भुगतान के लिए ऑनलाइन ‘राज-स्टाम्प’ सुविधा शुरू करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। गहलोत के इस निर्णय से दस्तावेजों के पंजीयन में स्टाम्प ड््यूटी व अन्य शुल्कों के भुगतान हेतु ई-स्टाम्प एवं ई-ग्रास के विकल्प के तौर पर ‘राज-स्टाम्प’ सुविधा प्रारम्भ हो सकेगी। इससे आमजन को भौतिक स्टाम्प की प्रक्रिया में लगने वाले समय की बचत होगी, साथ ही भुगतान की प्रक्रिया सरल हो सकेगी।

(Visited 15 times, 1 visits today)