विराट सनातन धर्म सभा का आयोजन सिंन्धु भवन में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी सहित अनेक महापुरुष होंगे शामिल समाज के भटकाव को दूर कर पुरातन सिंन्धु सनातन संस्कृति से पुनः जोड़ना ही मुख्य उद्देश्य भगवान श्रीमन्नारायण के परम प्रिय श्री पुरषोत्तम मास के उपलक्ष्य में श्री सच खण्ड धाम उदासीन सनातन मन्दिर (चिरहुला कॉलोनी) रीवा में श्री सदगुरुदेव स्वामी सन्तदास साहिब जी की दिव्य चेतना के पावन सान्निध्य में आयोजित 30 दिवसीय दिव्य अनुष्ठान के अंतर्गत दि. 05 अगस्त 2023 शनिवार को अखिल भारतीय सिंन्धु सन्त समाज ट्रस्ट के एकमात्र महामंडलेश्वर अनंत श्रीविभूषित स्वामी हंसराम जी महाराज (भीलवाड़ा,राज.) , श्री महंत स्वामी खिमयादास जी महाराज,(राष्ट्रीय अध्यक्ष) सतना, श्री महंत स्वामी स्वरूपदास जी महाराज, (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) अजमेर, श्री महंत स्वामी हनुमानराम जी महाराज (पुष्कर) रीवा नगर आगमन के अत्यंत दुर्लभ अवसर पर एस ए एफ चौराहा के पास स्थित सिंन्धु भवन में “विराट सनातन धर्म सभा” का आयोजन किया गया है।अखिल भारतीय सिंन्धु सन्त समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी हंसदास और स्वामी सरूपदास जी ने बताया कि पूज्य महापुरुषों की सनातन धर्म प्रचार यात्राओं का मुख्य उद्देश्य समाज मे फैले भटकाव को दूर कर अपनी पुरातन सिंन्धु सनातन संस्कृति से जोड़ना है, क्योकि सिंन्धु समाज का मूल सनातन ही है। विभाजन की विभीषिका में सिंधी समाज ने अपनी संस्कृति, अपनी भूमि, अपना सर्वस्व खोया है। 75 वर्षो अंतराल में दो-तीन पीढ़ियों के लंबे संघर्ष के बाद अब समाज धीरे-धीरे अपने आप को स्थापित कर रहा है। ऐसे में समाज को अपनी मूल सिंन्धु सनातन सस्कृति के प्रति जागरूक और प्रतिष्ठित करने की अत्यंत आवश्यकता है। और उसी सनातन धर्म की मशाल को लेकर सिंन्धु सन्त समाज नगर-नगर और गांव- गांव अलख जगा रहा है।
रीवा नगर में सनातन धर्म सभा के अवसर पर श्री सच खंड धाम उदासीन सनातन मन्दिर (चिरहुला कॉलोनी) से शाम 05 बजे विशाल स्कूटर रैली भी निकाली जाएगी। सिंन्धु भवन में स्कूटर रैली के समापन के साथ ठीक शाम 07 बजे “धर्म सभा” का शुभारंभ हो जाएगा।सन्त दर्शन और प्रवचन के पश्चात रात्रि 09 बजे सभी श्रद्धालु भक्तो के लिए भंडारे प्रसाद की व्यवस्था की गई है।पूरे सिंधी समाज मे इस कार्यक्रम को लेकर अत्यंत उत्साह देखा जा रहा है। पूज्य महापुरुषों के स्वागत-सत्कार के लिए सभी सामाजिक संगठन तैयारियों में जुट गए है।पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, रीवा द्वारा सभी धर्मावम्बलियों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सन्त दर्शन और प्रवचन का लाभ लेने हेतु अपील की गई है।
सिंधु सनातन संस्कृति से जोड़ने हेतु विराट सनातन धर्म सभा का आयोजन।
(Visited 29 times, 1 visits today)