जयपुर 4 अगस्त शुक्रवार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज अपने सरकारी निवास- 48 सिविल लाइंस पर सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के 54 दिव्यांगों को अपने विधायक कोष से स्कूटी वितरित की। खाचरियावास ने इस अवसर पर कहा कि सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के लगभग 300 दिव्यांग परिवारों को विधायक कोष से स्कूटी अब तक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जो भी दिव्यांग है मेरे घर पर आवेदन करते हैं उसके पश्चात उन्हें स्कूटी दी जाती है।खाचरियावास ने इस अवसर पर दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा की राजस्थान की सरकार दिव्यांगों को फ्री पेंशन, फ्री इलाज, फ्री दवा, फ्री गेहूं वितरण जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं दे रही है। दिव्यांग हमारे परिवार के सदस्य हैं हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम दिव्यांगों की आगे आकर मदद करें। खाचरियावास ने राजस्थान के सभी 200 विधायकों से अपील की है कि वह भी अपने क्षेत्र के दिव्यांगों को स्कूटी वितरित करके उनका उत्साहवर्धन करें।इस अवसर पर मंत्री खाचरियावास के आवास पर पार्षद- मनोज मुदगल, आरिफ खान, विमल यादव, अजरुदीन, सुनीता शेखावत, दशरथ सिंह शेखावत, दीपक शर्मा, अंजली शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर पार्षद मनोज मुदगल ने सिविल लाइंस विधानसभा के नागरिकों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में कोई दिव्यांग है तो उसकी सूचना मंत्री खाचरियावास के सरकारी आवास पर दें जिससे उन्हें भी स्कूटी उपलब्ध कराई जा सके।
मंत्री खाचरियावास ने 54 दिव्यांगों को विधायक कोष से स्कूटी देकर किया उत्साहवर्धन।
(Visited 10 times, 1 visits today)