श्री अमरापुर स्थान में चेटीचंड महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब संतो ने चेटीचण्ड-नववर्ष पर, पूजा-अर्चना करके अखण्ड ज्योत…जगाई श्री अमरापुर स्थान में चेटीचण्ड महोत्सव पर भगवान झूलेलाल जी 15 फूट ऊंची प्रतिमा सजाई गई जयपुर:- पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान के गुरुवार-23 मार्च को सिन्धी समाज के इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल साई जी का जन्म जयंती महोत्सव श्रद्धा भक्ति भाव से साथ मनाया गया। प्रात:- 6:30 बजे पूजनीय संत मोनू राम , संत नवीन l, संत हेमंत , संत गुरुदास जी, संत हरीश आदि संतो द्वारा भगवान श्री झूलेलाल सांई की पूजा, अर्चना, अखण्ड ज्योत जगाकर आरती की जायेगी ! 7 से 8:30 बजे तक प्रार्थना, सत्संग, संकीर्तन हुए । सायं:- 4:30 से 6:30 भजन, सत्संग, 108 दीपकों से की गई भगवान श्री झूलेलाल साई की महाआरती श्री मन्दिर में पुष्पों का श्रृंगार किया किया । विशेष:- नन्हे नन्हे बाल झूलेलाल सांई का किया सभी ने दर्शन भगवान श्री झूलेलाल साई जी की चित्रित रंगोली, आकर्षण का केंद्र रही दिनभर मीठे चावल, छोले प्रसाद चलाया गया !
अमरापुर दरबार के संतो ने उतारी भगवान श्री झूलेलाल साईं की महाआरती।
(Visited 161 times, 1 visits today)