हत्या में 2 महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार : नशे में गाली गलौज करने पर मारपीट कर की हत्या, लाश जंगल में फेंक सामान सहित डेरे से भागे भरतपुर 30 अक्टूबर। बयाना पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में 2 महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने दीपावली एवं उसके दूसरे दिन मृतक द्वारा शराब के नशे में गाली-गलौच करने पर लात घूंसों और डंडे से मार पीट कर हत्या कर दी थी और लाश व सामान गाड़ी में डाल घटना स्थल से 20 किलोमीटर दूर खरैरी-बागरैन के जंगल मे लाश छुपाकर अपने गांव भाग गये।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी मदन नाथ पुत्र धन्ना नाथ, उसकी मां प्रेम, बहन लाडा एवं सुरेश नाथ पुत्र अंबा नाथ निवासी थाना बटोडा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। 28 अक्टूबर को अजमेर जिले के थाना सरवाड़ निवासी मंसूरी देवी ने इनके विरुद्ध थाना बयाना पर (35) वर्षीय बेटे राजेश नाथ की हत्या का आरोप लगाया था।
घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार व सीओ दिनेश यादव के सुपरविजन एवं थानाधिकारी हरि नारायण के नेतृत्व में एएसआई ओमप्रकाश यादव व अन्य की टीम गठित की गई। तलाशी के दौरान उसी शाम घटना स्थल से 20 किलोमीटर दूर खरैरी-बागरैन के जंगल से पुलिस ने मृतक राजेश नाथ की लाश झाड़ियों से बरामद की। संभावित स्थानों पर दबिश देकर नामजद आरोपियों को उनके गांव मोरपा थाना बाटोदा से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हिंडौन से 1 महीने पहले बयाना आए थे और यही डेरा बनाकर रह रहे थे। दीपावली से तीन-चार दिन पहले अजमेर से राजेश नाथ भी उनके पास आ गया और रहने लगा। लाडा के पति तथा राजेश नाथ की पत्नी की मौत हो चुकी थी। इसलिए राजेश नाथ लाडा से शादी करना चाहता था। वह उनके डेरे पर आता जाता रहता था।
दीपावली के रोज सभी ने डीजे पर डांस किया और शराब पी। रात में शराब के नशे में राजेश नाथ में गाली गलौच की। इस पर मदन नाथ और सुरेश नाथ ने उसके साथ मारपीट की। दूसरे दिन फिर से राजेश रात को शराब पीकर गाली गलौज करने लगा। इस पर मदन और सुरेश में लात-घूंसों व झंडे से राजेश को मारा। अधिक चोट आने से उसकी मौत हो गई। 26 अक्टूबर को आरोपी मृतक की लाश व अपने डेरे का सामान टाटा 407 में भरकर ले गए। लाश को जंगलों में छुपा गांव चले गए।
भरतपुर का मामला हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार
(Visited 11 times, 1 visits today)