एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करने वाला गिरफ्तार

Listen to this article

गडरा रोड कस्बे में एसबीआई के एटीएम में तोड़फोड़ की घटना का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तारबाड़मेर 26 सितम्बर। गडरा रोड कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में 24-25 सितंबर की मध्य रात तोड़फोड़ की घटना का खुलासा कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान कर देवलगढ़ तामलोर निवासी आरोपी गणपत सिंह पुत्र लूण सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस की टीम अन्य वारदातों एवं साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 24 व 25 सितंबर की मध्य रात गडरा रोड एसबीआई बैंक के एटीएम में अज्ञात बदमाश द्वारा रुपए चुराने की नियत से तोड़फोड़ की गई। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी आने से आरोपी भाग गया और लाखों रुपए से भरा एटीएम लूटने से बच गया। टीएसआई कंपनी के एरिया मैनेजर विक्रम सिंह की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य स्रोतों से जानकारी प्राप्त कर अज्ञात बदमाश की पहचान की और मात्र 3 घंटे में आरोपी गणपत सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

(Visited 14 times, 1 visits today)